एमाले प्रचार विभाग में तीन सदस्य मनोनीत, केन्द्रीय कमिटी की बैठक का एजेन्डा तय

काठमांडू, फागुन ३– नेकपा (एमाले) ने प्रचार तथा प्रकाश विभाग में तीन सदस्यों को मनोनीत किया है । गुरुवार केन्द्रीय कार्यालय में हुए पार्टी के सचिवालय की बैठक ने प्रचार तथा प्रकाशन विभाग में तीन लोगों को मनोनीत करने का निर्णय किया है ।
महासचिव शंकर पोखरेल ने काठमांडू के मणिराज बाँस्तोला, सिन्धुपाल्चोक के माधव नेपाल और खोटाङ के इन्द्र आचार्य को पार्टी के प्रचार तथा प्रकाश विभाग के सदस्य में मनोनीत करने की जानकारी दी है ।
उनके अनुसार बैठक में आगामी फागुन ८, ९ और १० गते होने वाले केन्द्रीय कमिटी की बैठक के लिए एजेन्डा के सम्बन्ध में भी चर्चा की गई है ।
केन्द्रीय कमिटी बैठक में वर्तमान राजनीतिक अवस्था की समीक्षा, सांगठनिक प्रतिवेदन और संगठन सुदृढि़करण सम्बन्धी विशेष कार्ययोजना रखना भी तय किया है ।
महासचिव पोखरेल ने गठबन्धन सरकार राष्ट्रीय हित, जनसरोकार और सुशासन के सम्बन्ध में गम्भीर विचलन दिखाई दी । सरकार को दबाब देने और जनपरिचालन करने के विषय को भी केन्द्रीय कमिटी की बैठक में रखा है ।