Fri. Oct 11th, 2024

एसीसी वुमन्स प्रिमियर कप सेमिफाइनल में नेपाल ने  ११५ बनाए 



काठमांडू, फागुन ४ – नेपाल ने एसीसी वुमन्स प्रिमियर कप २०२४ के दूसरे सेमिफाइनल खेल में घरेलु टीम मलेसिया को ११६ रन का लक्ष्य दिया है ।
बायोमास ओभल में टॉस जीतकर पहले बैटिंग ब्याटिङ चुनने वाले नेपाली टीम ने निर्धारित २० ओवर में ६ विकेट को खोकर ११५ रन बनाए ।
नेपाल की कप्तान इन्दु बर्मा ने ३७ बॉल में २ चौका सर्वाधिक २९ रन बनाए । डली भट्ट ने १४ बॉल में १ चौका और २ छक्के की मदद से २५ रन का आक्रामक इनिङ खेला ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...

You may missed

%d bloggers like this: