Fri. Oct 4th, 2024

अपने कार्यकक्ष में खूद पोछा लगा रहे हैं मन्त्री किराँती !

काठमांडू, १६ फरवरी । संस्कृति, पर्यटन तथा नागरिक उड्यन मन्त्री सुदन किराँती अपने कार्यकक्ष में खूद पोछा लगाते हैं । आज सामाजिक संजाल में सार्वजनिक एक भीडियों में ऐसा देखने को मिलता है । सार्वजनिक भीडियो में मन्त्री अपने कार्यकक्ष में खूद पोछा लगा रहे हैं । भीडियो में एक महिला भी नजर आती है, जो मन्त्री किराँती को सहयोग कर रही हैं ।
मन्त्री किराँती के प्रेस संयोजक राजन राई ने सामाजिक संजाल मार्फत उक्त भीडियो सार्वजनिक किया है । प्रेस संयोजक राई के अनुसार कभी कभार कार्यकक्ष सफा करनेवाले व्यक्ति कार्य व्यस्थता में रहते हैं । उनके अनुसार मन्त्री किराँती सुबह ७ बजे ही मन्त्रालय आ जाते हैं । ऐसी अवस्था में कभी कभार अन्य कर्मचारी मन्त्रालय नहीं पहुँच पाते हैं । राई के अनुसार आज भी ऐसा ही हुआ है, इसीलिए मन्त्री किराँती खूद अपने कार्यकक्ष में पोछा लगाने लग गए ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...

You may missed

%d bloggers like this: