नेपाल ने टॉस जीतकर निदरलैंड विरुद्ध बॉलिङ करने का लिया फैसला
काठमांडू,फागुन ५– आईसीसी क्रिकेट विश्वकप लिग–२ त्रिकोणात्मक ओडीआई सिरिज अन्तर्गत नेपाल ने टॉस जीतकर निदरलैंड विरुद्ध फिल्डिङ करने का निर्णय किया है ।
त्रिवि क्रिकेट मैदान में हो रहे खेल में नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिङ करने का निर्णय करते हुए निदरलैंड को बैटिंग के लिए कहा है । नेपाल ने आज के खेल में दो परिवर्तन किया है । करण केसी और पवन सरार्फ को बाहर रखा गया है । दीपेन्द्रसिंह ऐरी और देव खनाल टीम में हैं । नेपाल और नीदरलैंड्स के बीच ओडीआई में ३ तीन ओडीआई खेल हुआ है । जिसमें से नेपाल को एक खेल में जीत और २ खेल में हार का सामना करना पड़ा है ।
नेपाल टीम
रोहितकुमार पौडेल (कप्तान), आसिफ शेख, कुशल भुर्तेल, कुशल मल्ल, भीम सार्की, अनिलकुमार साह, दीपेन्द्र सिंह ऐरी, गुल्शन झा, सोमपाल कामी, ललित राजवंशी और देव खनाल ।