Fri. Oct 4th, 2024

नेपाल ने नीदरलैंड को ९ विकेट से हराया



काठमांडू,फागुन ५– आईसीसी क्रिकेट विश्वकप लिग २ के अन्तर्गत आज नेपाल ने केवल १५ ओवर २ बॉल में एक विकेट खोकर १४१ रन बनाकर मैच जीत लिया है । इससे पहले नीदरलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए अपने सभी विकेट खोकर १३७ रन बनाया था । जिसके जबाब में नेपाल ने एक विकेट खोकर १४१ रन बनाएं ।
त्रिवि क्रिकेट मैदान कीर्तिपुर में नीदरलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए ३९ ओवर में सभी विकेट खोकर १३७ रन बनाया । इस तरह लिग टू के दूसरे खेल में नेपाल ने नीदरलैंड को ९ विकेट से हरा दिया है ।
शनिवार नीदरलैंड द्वारा दिए गए १३७ रन के सामान्य लक्ष्य को नेपाल ने १५.२ ओवर में एक विकेट खोकर ही बना लिया । नेपाल के अनिलकुमार साह ने ५७, आसिफ सेख ने ५४ और कुशल भुर्तेले ने २८ रन का योगदान दिया ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: