Sat. Sep 7th, 2024

आज लिया जा रहा है अन्तर्वाता त्रिवि को उपकुलपति चयन के लिए



काठमांडू, फगुन ६ – त्रिभुवन विश्वविद्यालय के उपकुलपति चयन के लिए आज उम्मीदवारों का अन्तर्वार्ता लिया जा रहा है । त्रिवि उपकुलपति सिफारिस समिति ने सर्ट लिष्ट में आने वाले १४ लोगों का आज अन्तर्वार्ता ले रही है । इसके लिए आज शिक्षा विज्ञान तथा प्रविधि मन्त्रालय, सिंहदरबार में सभी १४ लोगों को बुलाया गया है । अन्तर्वार्ता में समिति सदस्यों तथा विज्ञों की उपस्थिति है । इससे पहले सर्ट लिष्ट में आने वालों ने सोचपत्र तथा व्यावसायिक कार्ययोजना प्रस्तुतीकरण की थी । प्रस्तुतीकरण के कार्य समाप्त होने के बाद ही अन्तर्वार्ता के लिए उन्हें बुलाया गया है ।
अन्तर्वार्ता के लिए कुशुम शाक्य, केशरजंग बराल, गोविन्द सुवेदी, चित्रबहादुर बुढाथोकी, ज्ञानेन्द्रप्रसाद पौड्याल, टंकनाथ धमला और तीर्थराज खनिया को सुबह साढेÞ ८ बजे बुलाया गया है ।
इसी तरह दोपहर १ बजे से नारायणप्रसाद बेलवासे, प्रकाश घिमिरे, भोजराज अर्याल, महेन्द्रप्रसाद शर्मा, रामचन्द्र बस्नेत, शिवलाल भूसाल और सूर्यबहादुर थापा को अन्तर्वार्ता के लिए बुलाया गया है । अन्तर्वार्ता के बाद समिति जिसे सबसे ज्यादा अंक प्राप्त होगा उन तीन व्यक्तियों को उपकुलपति नियुक्त के लिए कुलपति समक्ष सिफारिस किया जाएगा ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: