Sat. Sep 7th, 2024

मधेश के मुख्यमन्त्री सरोजकुमार यादव ने तीसरी बार लिया विश्वास मत



काठमांडू, फगुन ६ – मधेश के मुख्यमन्त्री सरोजकुमार यादव ने तीसरी बार सदन से विश्वास मत लिया है ।
उन्हें नेकपा एमाले और जनमत बाहेक के दल और स्वतन्त्र सांसद ने विश्वास मत दिया है ।
आज रविवार सदन में उपस्थित १०४ में से उनके पक्ष में ६९ मत आए और विपक्ष में ३५ मत । गत माघ ९ गते जनमत के दो मन्त्री ने सरकार छोड़ दिया और सरकार को दिए समर्थन को भी वापस ले लिया था । मधेश प्रदेश सभा में १०७ सांसद में एमाले के सबसे ज्यदा २४ लोग हैं ।
इसी तरह कांग्रेस के २२, जनता समाजवादी पार्टी के १९, जनमत के १३, माओवादी केंद्र के ९, लोसपा के ९ और एकीकृत समाजवादी के ७ सांसद हैं ।

नागरिक उन्मुक्ति पार्टी, राप्रपा के एक एक और एक स्वतन्त्र सांसद हैं ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: