Fri. Oct 11th, 2024

जनकपुर में दवा सहित मुफ्त स्वास्थ्य सेवा

माला मिश्रा कोशी प्रदेश नेपाल । गेट वेल सुन नेपाल स्किन केयर मुरलीचौक के संचालक डा. प्रसन्न झा तथा परिक्रमा सामुदायिक सेवा केंद्र जनकपुर का अध्यक्ष रंजीत राय का संयुक्त सहयोग से जनकपुर उप महानगरपालिका मनपा का 25 वार्ड और निर्वाचन क्षेत्र 3 का प्रत्येक वार्ड में गरीब कमजोर परिवार के घर घर दवा सहित मुफ्त स्वास्थ्य सेवा शुरू की गई है । इसका शुरुआत जनकपुर वार्ड 24 बसहिया से किया गया है ।
यह सेवा हर 15-15 दिन पर लगातार जारी रहेगी । आज रविवार का सेवा कार्यक्रम समाजसेवी व जनमत नेता जगदीश महतो, अनिरुद्ध ठाकुर, सुनील यादव, संजीव महतो, श्रवण महतो समेत दो दर्जन से अधिक शामिल हुए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...

You may missed

%d bloggers like this: