Sun. Oct 6th, 2024

पूर्णिया ने नेपाल के झापा टीम को 16 रनों से किया पराजित


माला मिश्रा जोगबनी अररिया (सीमा क्षेत्र) । हाई स्कूल ऐतिहासिक मैदान में आयोजित इंडो नेपाल क्रिकेट टूर्नामेंट रविवार को नेपाल के झापा व पूर्णिया के बीच खेला गया जिसमे पूर्णिया की टीम ने झापा को 16 रनों से पराजित किया। मैच की जानकारी प्रशांत क्रिकेट क्लब के मीडिया प्रभारी अजय उर्फ खुशबू दुबे ने दी। उन्होंने बताया की पूर्णिया की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 174 रन बनाए। जवाब में खेलने उत्तरी झापा की टीम 158 रन पर आउट हो गयी।
पूर्णिया के कप्तान सूरज को मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार क्लब के सलाहकार राजीव सिंह के हाथो प्रदान दिया गया। इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष दारा सिंह, प्रभात सिंह, मोहम्मद असलम, रमेश चौधरी, अमित सिंह, जावेद, बद्दू, गुड्डू सिंह आदि सक्रिय दिखे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: