74वां प्रजातंत्र स्थापना दिवस पर आयोजित किया गया विचार गोष्ठी
जनकपुरधाम/मिश्री लाल मधुकर । जनकपुरधाम में जनकपुर बौद्धिक समाज के अध्यक्ष राघवेन्द्र साह की अध्यक्षता में गोविंद सेवा समिति के सभाकक्ष में 74वां प्रजातंत्र दिवस मनाया गया। प्रजातंत्र दिवस के अवसर पर प्रजातंत्र, लोकतंत्र, गणतंत्र तथा भ्रष्ट तंत्र बिषय पर बिचार गोष्ठी के प्रमुख अतिथि मधेश प्रदेश के सभापति राम चंद्र मंडल थे।इस विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि हजारों नेपालियों के बलिदान के वाद निरंकुश राजतंत्र समाप्त के वाद प्रजातंत्र की स्थापना हुयी। लेकिन आज प्रजातंत्र भ्रष्टाचार में दलदल फंस चुका है। विना घूस के कोई काम नहीं होता है। विश्व में भ्रष्टतम सूची में नेपाल 142वीं सूची पर है।देश कर्ज में डूवता जा रहा है।आने वाले दिनों में कही श्री लंका की स्थिति नहीं वन जाए।ऐसी संभावना अर्थ शास्त्री कर रहे हैं। कार्यक्रम में स्थानीय सांसद सांसद जूली महतो, स्थानीय बिधायक दीपेंद्र ठाकुर, मटिहानी के मेयर हरि प्रसाद मंडल, मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार सीताराम अग्रहरि,समाजसेवी अमर चंद्र अनिल,जसपा नेता राम गोविंद यादव, हिन्दी भाषा अभियानी रमन पांडेय, नेपाली कांग्रेस के युवा नेता संजीव कुमार साह टिक्का,वार्ड अध्यक्ष राम चंद्र पंजियार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।मंच संचालन पत्रकार श्री नारायण साह ने किया।