पत्नी और दो बेटियो को मार कर आत्महत्या
काठमांडू, २१ फरवरी । काठमांडू में एक पुरुष ने पत्नी और बेटी की हत्या कर आत्महत्या की है । घटना नगार्जुन नगरपालिका–६, सीतापाइला, बैराग टोल में रहनेवाले राजु घिमरे नाम से परिचित काजी विक ने ३८ वर्षीया पत्नी ईश्वरी श्रेष्ठ, ८ वर्षीया और २ वर्षीया बेटियों को हत्या किया है । हत्या करने के बाद काजी नै खूद भी आत्महत्या की है ।
जिला पुलिस परिसर काठमांडू के एसपी नवराज अधिकारी के अनुसार काजी ने घर के पास में ही रहे जंगल में जाकर आत्महत्या की है । पुलिस ने कहा है कि घटना के संबंध में आवश्यक अनुसंधान हो रहा है ।