सरकार से जबतक न्याय नहीं मिलेगा घर वापस नहीं जाएंगे– मीटरब्याज पीडि़त
काठमांडू, फागुन १२ – लघुवित्त, मिटरब्याज और सहकारी पीडि़तों ने कहा है कि जबतक सरकार से न्याय नहीं मिलेगा तबतक वें घर वापस नहीं जाएंगे । शनिवार काठमांडू में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि मिटरब्याज पीडि़त लाखाें की संख्या में हैं और सरकार से जबतक न्याय नहीं मिलेगा घर वापस नहीं जाएंगे ।
मिटरब्याज तथा ठगी विरोधी किसान संघर्ष समिति नेपाल के अध्यक्ष अवधेश कुशवाह ने कहा कि हम विगत तीन वर्ष से निरन्तर आन्दोलनरत हैं । मिटरब्याज पीडि़त लाखों की संख्या में हैं और बहुत से अपनी शिकायत दर्ता भी नहीं कर पाए थे । लेकिन इस समस्या को लकेर जो छानबीनका आयोग गठित की गई उसका निश्चित समय समाप्त होेने वाला है ।