Thu. May 2nd, 2024

मीटर ब्याज पीडि़त को न्याय दिलाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है –गृहमन्त्री श्रेष्ठ



काठमांडू, फागुन १३ – उपप्रधानमन्त्री एवं गृहमन्त्री नारायणकाजी श्रेष्ठ ने कहा है कि सभी मीटर ब्याज पीडि़त को न्याय दिलाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है । साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सुशासन, समृद्ध नेपाल निर्माण और सामाजिक न्याय स्थापना के लिए सरकार प्रतिबद्ध है । राजविराज (सप्तरी) खड्क नगरपालिका स्थित कल्याणपुर में खड्क बहुमुखी क्याम्पस भवन के उद्घाटन तथा भूमिहीन सुकुम्बासी को लालपुर्जा वितरण कार्यक्रम को सम्बोधन करने के क्रम में उन्होंने कहा कि विकास और समृद्धि कीे प्रक्रिया को तीव्र गति में आगे बढ़ना आवश्यक है । जनता के सामाजिक आर्थिक जीवन में परिवर्तन लाने के लिए आज का मुख्य कार्यभार है । उनका कहना था कि गणतन्त्र स्थापना के बाद कुछ सकारात्मक परिवर्तन तो हुए है । गृहमन्त्री श्रेष्ठ ने सुशासन के लिए भ्रष्टाचार निर्मूल आवश्यक है ।
प्रहरी जनता के सेवा के लिए है इसलिए जनता के सुखदुःख और उनकी पीड़ा में उन्हें साथ देना चाहिए । गृहमन्त्री श्रेष्ठ ने कहा “प्रहरी प्रशासन को जनता की सेवा के लिए ही होना होगा, हमने कड़ाइ पूर्वक निर्देशन दिया है । किसी भी तरह की कोई समस्या आती है तो खबर करें ।”
उन्होंने स्पष्ट कहा कि सभी मीटर ब्याज पीडि़त को न्याय दिलाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है ।



About Author

यह भी पढें   ज्ञान की सर्वोच्च पराकाष्ठा मनुष्य को मनुष्यता से जोड़ना है : श्वेता दीप्ति
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: