Fri. Sep 20th, 2024

नेपाल ने निदरलैंड को दिया १७३ रन का लक्ष्य



काठमांडू, फागुन १३ – आईसीसी क्रिकेट विश्वकप लिग–२ में निदरलैंड को नेपाल ने जीत के लिए १७३ रन का लक्ष्य दिया है । आज कीर्तिपुर स्थित त्रिवि क्रिकेट मैदान में टॉस हारकर बैटिंग के लिए उतरे नेपल ने ४९.३ ओवर में सभी विकेट खोकर १७२ रन बनाए । नेपाल के ओपनर कुशल भुर्तेल ने ६६ रन बनाए । उन्होंने ९३ बॉल में आठ चौके के मदद से ६६ रन बनाए । एकदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भुर्तेल का यह आठवां अर्धशतक है । आसिफ शेख के साथ ओपनिङ बैटिंग में आए भुर्तेल सातवें विकेट के रूप में आउट हुए । पहले विकेट के लिए शेख के साथ मिलकर ८.३ ओवर में ४२ रन की साझेदारी करते हुए नेपाल ने अच्छी शुरुआत की । लेकिन इसके बाद कोई भी खिलाड़ी खुलकर नहीं खेल पाए । शीर्ष और मध्यक्रम ‘फ्लप’होने पर भी अन्तिम में आरिफ शेख और करण केसी ने नवेँ विकेट के लिए ३६ रन की साझेदारी की । इस साझेदारी ने ही नेपाल को सम्मानजनक रनरेट में पहुँचाया है । ५० बॉल खेलने वाले आरिफ ने एक चौका सहित २२ रन बनाए । करण ने २७ बॉल में एक चौका और दो छक्का सहित २६ रन बनाए । कप्तान रोहितकुमार पौडेल ने १६ रन जोडेÞ । निदरलैंड के भिभियन किंग्मा और आर्यन दत्त ने समान तीन विकेट लिए । बास डे लिडे ने दुई और रोइलोफ भान डेर मेर्वे ने एक विकेट लिए ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: