लिग–२ में नेपाल की हुई हार
काठमांडू, फागुन १३ – आईसीसी क्रिकेट विश्वकप लिग–२ अन्तर्गत घरेलु मैदान में आयोजित त्रिदेशीय शृंखला के अन्तिम खेल में निदरलैंड ने नेपाल को आठ विकेट से पराजित कर दिया है ।
रविवार कीर्तिपुर स्थित त्रिवि क्रिकेट मैदान में नेपाल ने प्रस्तुत १७३ रन के लक्ष्य डच टीम ने ३७.५ ओवर में दो विकेट खोकर प्राप्त कर लिया है ।
Loading...