प्रधानमंत्री को ही चाहिए कि विवादित मन्त्रियों बर्खास्त करें – गोकुल बाँस्कोटा
्काठमांडू, फागुन १४– प्रमुख प्रतिपक्षी नेकपा (एमाले) के सांसद गोकुल बाँस्कोटा ने कहा है कि विवादित मन्त्रियों को पद से राजीनामा दे देना चाहिए ।
विवादित मन्त्री अगर पद से राजीनामा नहीं देते हैं तो प्रधानमन्त्री को ही उन्हें बर्खास्त कर देना चाहिए । प्रतिनिधि सभा की सोमवार की बैठक में बोलते हुए बाँस्कोटा ने यह बातें कही कि विवादित मन्त्री राजीनामा दें यदि नहीं देते हैं तो प्रधानमन्त्री को उन्हें बर्खास्त कर देना चाहिए ।
Loading...