ट्वान्टी–२० शृंखला के पहले खेल में नामिबिया और नेपाल बीच मैच
काठमांडू फागुन – आज से शुरु हो रहे त्रिदेशीय ट्वान्टी–२० क्रिकेट शृंखला में नेपाल आज नामिबिया के साथ खेल कर प्रतियोगिता की शुरुआत करेगा ।
शृंखला में नेपाल के साथ नामिबिया और नीदरलैंड है । कीर्तिपुर स्थित त्रिवि क्रिकेट मैदान में होने जा रहा यह खेल सुबह ११ः३० बजे से शुरु होगी । नेपाल इसी वर्ष जून में होने जा रही ट्वान्टी–२० विश्वकप की तैयारी कर रहा है । घरेलु मैदान में आईसीसी क्रिकेट विश्वकप लिग–२ के खेल के लिए सहभागी टीम सँ शृंखला आयोजना किया है । शृंखला के लिए नेपाली टीम के मुख्य प्रशिक्षक मोन्टी देसाई, रोहितकुमार पौडेल के कप्तानी में १८ सदस्यीय टोली घोषणा कर चुकी है ।
आज के खेल के बाद नेपाल फागुन १६ गते नीदरलैंड के साथ खेलेगा । इसी तरह नेपाल फागुन १८ गते पुनः नामिबिया और १९ गते फिर नीदरलैंड के साथ खेलेगा । फाइनल खेल फागुन २२ गते खेला जाएगा ।
नेपाली टिम
रोहितकुमार पौडेल (कप्तान), आसिफ सेख, कुशल भुर्तेल, कुशल मल्ल, दिपेन्द्रसिंह ऐरी, ललितनारायण राजवंशी, करण केसी, गुल्सन झा, सोमपाल कामी, प्रतिश जिसी, सन्दीप जोरा, विनोद भन्डारी, विवेक यादव, अनिल साह, राशिद खान, सागर ढकाल, आरिफ सेख, अभिनाश बोहरा ।