पांच दिवसीय योग शिविर शुरू
जनकपुरधाम/मिश्री लाल मधुकर । पतंजलि योग समिति धनुषा का उपाध्यक्ष एवं योग प्रशिक्षक विमल पंडित द्वारा जनकपुरधाम वार्ड 4अवस्थित महेन्द्र नारायण निधि संस्कृति केन्द्र में पांच दिवसीय योग शिविर शुरू किया गया है।
मधेश प्रदेश प्रहरी गण की पहल में शुरू की गयी इस योग शिविर में धनुषा प्रहरी उपरीक्षक हरिनाथ योगी सहित डेढ़ सौ प्रहरी की सहभागी हैं।
Loading...