Sun. Sep 8th, 2024

उपनिर्वाचन कार्यतालिका…आज से मतदाता नामावली अद्यावधिक



काठमांडू, फागुन १६ –
उपनिर्वाचन कार्यतालिका के अनुसार आज से ही मतदाता नामावली अद्यावधिक कार्यक्रम सञ्चालन की जा रही है । चैत २२ गते अन्तिम मतदाता नामावली प्रकाशन की जाएगी ।
निर्वाचन आयोग ने सार्वजनिक किए उपनिर्वाचन के कार्यतालिका अनुसार वैशाख १५ गते प्रतिनिधिसभा इलाम क्षेत्र नम्बर–२ और प्रदेशसभा बझाङ–१ ‘क’में होने जा रहे निर्वाचन के लिए कार्यतालिका स्वीकृत की है । दल दर्ता के लिए फागुन २४ से ३० गते तक दिए गए समय अनुसार सूचना प्रकाशन करने की जानकारी सहायक प्रवक्ता डा. थानेश्वर भुसाल ने दी ।

चैत २२ गते मुख्य निर्वाचन अधिकृत की नियुक्ति और उसी दिन मुख्य निर्वाचन अधिकृत के कार्यालय स्थापना की जाएगी ।
चैत २४ से लेकर २७ गते तक निर्वाचन अधिकृत के कार्यालय में निर्वाचन कार्यक्रम सञ्चालन की जाएगी । चैत २४ गते उम्मीदवारों के मनोनयन पत्र दर्ता की जाएगी । चैत २७ गते उम्मीदवारों के अन्तिम नामावली प्रकाशन करने की कार्यतालिका में उल्लेख है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: