आगामी निर्वाचन में माओवादी अकेले ही चुनाव लड़ेगी
काठमांडू, फागुन १६ – नेकपा माओवादी केन्द्र ने आगामी निर्वाचन में अकेले ही चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है । आज सम्पन्न पार्टी की स्थायी कमिटी बैठक में उक्त निर्णय लिया गया है ।
उपाध्यक्ष अग्नि सापकोटा ने कहा कि ‘अब आने वाले निर्वाचन में हमारी पार्टी अकेली ही प्रतिस्पर्धा करेगी ।’ ‘ये विषय कार्यनीतिक विषय है । रणनीतिक विषय नहीं है । और हमारी पार्टी को अकेले ही प्रतिस्पर्धा करने की तैयारी करनी चाहिए ।’
Loading...