राष्ट्रीय सभा के अध्यक्ष पद में अपने उम्मीदवार उठाने का माओवादी ने लिया निर्णय
काठमांडू, फागुन १६ – माओवादी केन्द्र ने राष्ट्रीय सभा अध्यक्ष पद में उम्मीदवारी देने का निर्णय किया है । इसके साथ ही माओवादी केन्द्र आगामी निर्वाचन में अकेले ही चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है । बुधवार की सुबह हुई स्थायी कमिटी की बैठक में राष्ट्रीय सभा अध्यक्ष में अपने दल से भी उम्मीदवार उठाने का निर्णय किया है ।
Loading...