Thu. Sep 19th, 2024

औद्योगिक व्यापार मेला का मंत्री महत ने किया उद्दघाटन


देशबन्धु यादव/परासी । नवलपरासी (पश्चिम) के निजी क्षेत्र व्यवसायिक संस्था उद्योग बाणिज्य संघ के आयोजन में औद्योगिक व्यापार मेला २०८० का मुख्य अतिथी नेपाल सरकार के अर्थ मंत्री डा.प्रकाशशरण महत ने दीपोत्सव के साथ व्यापार मेला का उदघाटन किया।
नवलपरासी (पश्चिम) सांस्कृतिक और व्यवसायिक दृष्टि से मंत्री महत ने महत्वपूर्ण बताया। महेशपुर भन्सार को भौतिक पुर्वाधार एवं आधुनिक तकनिक के समस्याओ‍ं से जुझ रहे व्यवसायियों को समाधान के लिए मंत्री महत आश्वासन दिया। उद्योग बाणिज्य संघ नवलपरासी (पश्चिम) के अध्यक्ष एवं नवलपरासी औद्योगिक व्यापार मेला – २०८० के संयोजक ओमप्रकाश अग्रहरी
ने महेशपुर भन्सार के पूर्वाधार एवं आधुनिक तकनीकी एग्जिम कोड , खाद्य प्रयोगशाला , क्वारेन्टाइन चेकपोष्ट और पार्किङ संरचना लगायत पहल करने अनुरोध किया ।
इस मौके पर पुर्व गृह राज्यमन्त्री देवेन्द्रराज कँडेल , पुर्व मंत्री ध्रुव बहादुर प्रधान , प्रदेश सभा सदस्य बैजनाथ जयसवाल, खड्गबहादुर बस्नेत उद्योग बाणिज्य महासंघ के केन्द्रिय सदस्य भिमबहादुर थापा , केशव भण्डारी और मित्र राष्ट्र भारत उत्तर प्रदेश ठुठीबारी के व्यापार मण्डल के अध्यक्ष भवन गुप्ता के साथ ही भारत के पत्रकारों लगायत विशिष्ट महानुभावों का गरिमामय उपस्थिति रहा।
मेला के उद्दघाटन क्रम में गोपाल सेवा समिति , विश्व हिन्दू परिषद, गायत्री परिवार, क्षत्री समाज , निषाद समाज , शिक्षण संस्थाओं का प्रभातफेरी में सहभागिता रहा।
कार्यक्रम का संचालन एवं सहजीकरण उद्योग बाणिज्य संघ नवलपरासी (पश्चिम) के महासचिव तारा आचार्य उपाध्यक्ष द्वय राजेश गुप्त और गिरीराज पाण्डे कोषाध्यक्ष भोला पराजुली ने सहजीकरण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: