Fri. Sep 13th, 2024

पूर्वी चंपारण जिला का पहला दो गांव कौड़िहार एवम लौकहां बना बाल विवाह मुक्त गांव रोल मॉडल घोषित



मानव तस्करी रोधी इकाई क्षेत्रक मुख्यालय एसएसबी बेतिया ऑफिस 47वीं वाहिनी रक्सौल और प्रयास जुवेनाइल एड सेन्टर पूर्वी चम्पारण के प्रयास से पूर्वी चंपारण जिला का पहला दो गांव कौड़िहार एवम लौकहां बना बाल विवाह मुक्त गांव रोल मॉडल घोषित।

बाल विवाह जैसी कुरीतियों को समाप्त किये जाने के प्रयास में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें पूर्वी चंपारण जिला के रक्सौल प्रखंड के धनगढ़वा कौड़िहार पंचायत का लौकहां व कौड़िहार गांव को रोल मॉडल के रूप में बाल विवाह मुक्त गांव घोषित किया गया. धनगढ़वा कौड़िहार पंचायत मुखिया तब्बसुम आरा ने इसकी पुष्टि की है।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुखिया तब्बसुम आरा एवम मानव तस्करी रोधी इकाई क्षेत्रक मुख्यालय एसएसबी बेतिया ऑफिस 47वीं वाहिनी रक्सौल इंस्पेक्टर (AHTU), मनोज कुमार शर्मा एवम मुखिया पति नायाब आलम सरपंच अतिउल्लाह आलम उर्फ हीरो बाबू, उप मुखिया बिजली राउत, वार्ड सदस्य बिनोद यादव, चंद्रावती देवी, व प्रयास जुवेनाइल एड सेन्टर पूर्वी चम्पारण कि जिला समन्वयक आरती कुमारी द्वारा किया गया ।

यह भी पढें   कोशी प्रदेश : राष्ट्रिय वाणिज्य  बैंक लिमिटेड के तत्वावधान में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम आयोजित

घोषणा पत्र जारी करते हुए पंचायत मुखिया तब्बसुम आरा व मुखिया पति नायाब आलम द्वारा बताया गया कि बिहार सरकार की सात निश्चय योजना में से एक योजना बाल विवाह हैं इस कुरीतियों के अंत के लिए चलाए जा रहे अभियान को मानव तस्करी रोधी इकाई क्षेत्रक मुख्यालय एसएसबी बेतिया ऑफिस 47वीं वाहिनी रक्सौल और प्रयास जूविनाइल एड सेंटर पूर्वी चम्पारण के सहयोग से एवं ग्रामीणों के सहयोग से 1 वर्षों तक निरंतर पहल कर सफल बनाया गया हैं ।

मैं प्रयास जुवेनाइल एड सेन्टर पूर्वी चम्पारण की आरती कुमारी एवम मानव तस्करी रोधी इकाई क्षेत्रक मुख्यालय एसएसबी (AHTU) इंस्पेटर मनोज कुमार शर्मा को हार्दिक शुभकामनाएं दे रहा हूं क्योंकि इनके द्वारा निरंतर प्रयास से बाल विवाह जैसी कुरीतियों पर रोक लगाने के लिए प्रयास की गई।

यह भी पढें   बागलुंग कार दुर्घटना में तीन की मृत्यु, एक की स्थिति गंभीर

वही मानव तस्करी रोधी इकाई क्षेत्रक मुख्यालय इंस्पेक्टर मनोज कुमार शर्मा द्वारा बताया गया की बाल विवाह एक अभिशाप बन गई हैं हमारे समाज के लिए, जिससे बच्चो /बच्चियों की शिक्षा, स्वास्थ्य व जीवन को प्रभावित कर रही हैं। बैठक की अध्यक्षता आरती कुमारी जिला समन्वयक प्रयास जुवेनाइल एड सेन्टर पूर्वी चंपारण के द्धारा किया गया।

मौके पर मुखिया पति नायाब आलम द्वारा प्रयास जुवेनाइल एड सेन्टर पूर्वी चम्पारण के सामुदायिक सामाजिक कार्यकर्ता राज गुप्ता एवम किरण वर्मा को धनगढ़वा कौड़िहार पंचायत में बाल विवाह रोक थाम हेतु उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

यह भी पढें   पर्व लक्षित रियायती दुकानें संचालित होंगी,2 रुपये से लेकर 140 रुपये तक की छूट

मौके पर मानव तस्करी रोधी इकाई क्षेत्रक मुख्यालय एसएसबी बेतिया ऑफिस 47वीं वाहिनी रक्सौल से अरविंद दिवेदी, अमृता कुमारी, टीनू कुमारी आदि उपस्थित थे।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: