लुम्बिनी प्रदेश का अधिवेशन आज से शुरु
काठमांडू, फागुन १८– लुम्बिनी प्रदेश का अधिवेशन आज से शुरु हो रहा है । आज दोपहर ३ बजे प्रदेशसभा की बैठक में कुछ प्रस्तावित हैं । ये जानकारी प्रदेशसभा सचिव ने दी है ।
सचिव के अनुसार आज की बैठक में सभामुख द्वारा प्रदेशसभा के अधिवेशन आह्वान सम्बन्धी, मौजुदा मन्त्रिपरिषद में नियुक्ति और कार्यविभाजन सम्बन्धी तथा विधेयक प्रमाणीकरण सम्बन्धी पत्र पढ़कर सुनाने की कार्यसूची है । इसी तरह दल की ओर से प्रदेशसभा सदस्य को शुभकामना व्यक्त करने की भी कार्यसूचि है ।
फागुन १९ गते प्रदेशसभा में प्रधानमन्त्री पुष्पकमल दाहाल ‘प्रचण्ड’ द्वारा सम्बोधन करने का भी कार्यक्रम तय किया गया है ।