देश को मजबूत बनाने के लिए राष्ट्रीय शक्ति की आवश्यकता है– शंकर पोखरेल
काठमांडू, फागुन १९– नेकपा एमाले के महासचिव शंकर पोखरेल ने कहा है देश को मजबूत बनाने के लिए राष्ट्रीय शक्ति की आवश्यकता है । इसी कारण एमाले ने मिसन २०८४ को लाया है । उन्होंने यह भी कहा कि देश के विकास और समृद्धि के लिए एमाले नेतृत्व के सरकार का विकल्प नहीं है ।
महोत्तरी जिला के सदरमुकाम जलेश्वर स्थित एमाले पार्टी कार्यालय में आज सुबह हुए पत्रकार सम्मेलन में महासचिव पोखरेल ने वर्तमान सरकार के कार्यकाल में देश का कोई विकास नहीं हो पा रहा है । विकास का सारा काम ठप्प है । विकास और समृद्धि की यात्रा रुका हुआ है । जनता में बहुत ज्यादा निराशा छाई है ।
महासचिव पोखरेल का कहना था कि नेपाली जनता में जो निराशा है, उससे मुक्ति दिलाने के लिए भ्रष्टाचार से मुक्ति और देश के विकास और समृद्धि के लिए देश को मजबूत बनाने के लिए राष्ट्रीय शक्ति की आवश्यकता है । इसी कारण एमाले ने मिसन २०८४ लाया है ।