आज नामिबिया और नीदरलैंड बीच मुकाबला
काठमांडू, फागुन २०– त्रिकोणात्मक टी–२० आई सिरीज के शृंखला अन्तर्गत आज नामिबिया और नीदरलैंड के बीच प्रतिस्पर्धा होगी । आज सुबह साढ़े ११ बजे से कीर्तिपुर स्थित त्रिवि क्रिकेट मैदान में मैच खेला जाएगा ।
नीदरलैंड ने तीन मैच खेले हैं जिनमें से एक में हार और दो में जीत हासिल की है । चार अंक के साथ वह पहले स्थान में है वहीं नामिबिया ने भी तीन मैच खेले है जिनमें से एक में जीत और दो खेल में उसे हार का सामना करना पड़ा है । उसके पास दो अंक है । नेपाल ने अपने चार मैच में दो में जीत हासिल की और दो में परास्त हुआ है । नेपाल चार अंक के साथ दूसरे स्थान में है ।