डीएभी ने मनाया अपना 29 वां वार्षिकोत्सव के मौके पर अभिवाहक दिवस
माला मिश्रा जोगबनी (अररिया) (सीमा क्षेत्र) । नोपल में सीबीएसई और एसईई नेपाल बोर्ड से संयुक्त रूप से संचालित बिराटनगर के डीएभी स्कूल अपना 29 वां वार्षिकोत्सव बिभिन्न कार्यक्रम के साथ समारोह पूर्वक अभिवाहक दिवस के रूप में मनाया । कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय व्यवस्थापन समिति का अध्यक्ष व समाजसेवी सुरेश शर्मा , पूर्व
पूर्व प्रदेश मंत्री जयराम यादव , प्राइवेट स्कूल एसोसिएसन का अध्य्क्ष प्रेम लाल सिंह सुवाल , वार्ड अध्यक्ष सूर्य लाल यादव सहित अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया । कार्यक्रम का शुरुवात गणेश बंदना और राष्ट्रीय गीत से किया गया । इस मौके पर विद्यालय के बच्चो ने लोकगीत , नृत्य , ड्रामा व अन्य एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दिया । रिकार्डिंग डांस पर भी बच्चे अपना प्रस्तुति दे सभी को मंत्रमुग्ध किया । इस मौके पर छात्र छात्राओं के द्वारा स्टॉल गया था जिसमे फूड , चित्रकला , खेल सामग्री रखा गया था । अतिथियों इस प्रदर्शनी का अवलोकन कर प्रसंसा किया । इस मौके पर बड़ी संख्या में अभिवाहक मौजूद थे ।विद्यालय का प्रिंसिपल रमेश कुमार मिश्रा ने विद्यालय के विकास पर चर्चा किया । इस मौके पर अतिथि के रूप में जोगबनी के मुख्य पार्षद रानी देवी , डीएभी व्यवस्थापन समिति के सदस्य ताराचंद्र खेतान ,राजकुमार अग्रवाल , तुषार तोदी , सबरजीत पांडेय , शोभिका पांडेय व
अन्य अतिथि मौजूद थे । बता दे कि नर्सरी से कक्षा 12 तक संचालित उक्त विद्यालय में लगभग 1400 छात्र छात्रा अध्यनरतरत है ।