Fri. Oct 11th, 2024

बालकोट में एमाले की सचिवालय बैठक



काठमांडू, फागुन २१– नेकपा एमाले के आकस्मिक रुप में सचिवालयल कीे बैठक की जा रही है । पार्टी अध्यक्ष केपी शर्मा ओली के निवास बालकोट में आज सुबह ही बैठक की जा रही है । एमाले के सचिवालय बैठक २५ गते को होना था लेकिन सत्ता गठबन्धन में कुछ संकट में देख एमाले ने आकस्मिक रुप से सचिवालय बैठक की आह्वान की है । बैठक में अध्यक्ष ओली ने प्रधानमन्त्री एवम् माओवादी केन्द्र के अध्यक्ष पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड से हुए अपने मुलाकात की जानकारी के विषय में चर्चा की जा रही है । सत्य निरुपण तथा मेलमिलाप और बेपत्ता छानबिन आयोग सम्बन्धी विधेयक के संशोधन मसौदा प्रतिवेदन के विषय में भी चर्चा हो रही है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...

You may missed

%d bloggers like this: