कर्णाली में कांग्रेस के ३ मन्त्री दे रहे हैं राजीनामा
काठमांडू,फागुन २२ – कर्णाली प्रदेश सरकार में रहे नेपाली कांग्रेस से सहभागी तीन मन्त्री राजीनामा देंगे । केन्द्र में सत्ता समीकरण बदलने के साथ ही कर्णाली प्रदेश सरकार से कांग्रेस बाहर हो जाएगी । आज दोपहर तीनों मंत्री मुख्यमन्त्री राजकुमार शर्मा के समक्ष राजीनामा देने की तैयारी में हैं । उद्योग, पर्यटन, वन तथा वातावरण मन्त्री कृष्ण कुमार विसी ने जानकारी दी ।
उनका कहना कि ‘केन्द्र में समीकरण बदल गया है इस अवस्था में हमरा सत्ता में रहने का औचित्य ही नहीं है । ‘हम आज ही संयुक्त रुप में मुख्यमन्त्री को अपना राजीनामा दे रहे हैं ।’
८ सदस्यीय प्रदेश मन्त्रिपरिषद् में कांग्रेस से तीन मन्त्री हैं । कांग्रेस से अर्थ में बेदराज सिंह, सामाजिक विकास में खड्गबहादुर पोख्रेल और उद्योग, पर्यटन, वन तथा वातावरण मन्त्रालयमा कृष्ण कुमार बिसी मन्त्री हैं । ये तीनों ही गत वैशाख में मन्त्री बने थे ।