स्वास्थ्यमन्त्री में उपेन्द्र यादव पक्का
काठमांडू, फागुन २४ – जनता समाजवादी पार्टी (जसपा) पार्टी अध्यक्ष उपेन्द्र यादव के नेतृत्व में सरकार में जाने के लिए तैयार है । प्रधानमन्त्री पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड ने बुधवार को ही मन्त्रिपरिषद् विस्तार कर दिया है और उन्होंने पहले ही उपेन्द्र यादव से कहा था कि अपने मंत्रियों के नाम दें लेकिन तबतक सहमति नहीं हुई तो उन्होंने कोई नाम नहीं भेजा था । लेकिन अब पार्टी अध्यक्ष यादव उपप्रधान तथा स्वास्थ्यमन्त्री बनेंगे । ये जानकारी जसपा सांसद प्रदीप यादव ने दी है ।
इससे पहले नेकपा एमाले स्वास्थ्य मन्त्री लेने को तैयार थी जिसमें पदम गिरी का नाम था । गिरी ने शुरु में विनाविभागीय मन्त्री के रुप में शपथ ग्रहण किया था । लेकिन बाद में प्रधानमन्त्री पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड ने उनसे कहा कि स्वास्थ्य मन्त्रालय उपेन्द्र यादव को दिया जाए । इसके बाद ही गिरी को कानून मन्त्रालय की जिम्मेदारी दी गई थी । जसपा नेता यादव के अनुसार जसपा को एक और मन्त्रालय और मन्त्री के बारे में अभी चयन नहीं किया गया है । जसपा से एक और मन्त्री के रुप में प्रदीप यादव और नवलकिशोर यादव दोनों में से एक के जाने की सम्भावना है । जसपा में राज्यमन्त्री के लिए सुशीला श्रेष्ठ के नाम पर भी चर्चा चल रही है ।