Fri. Nov 8th, 2024

आईसीपी जोगबनी ने मनाया अपना 6वी स्थापना दिवस, विभिन्न कार्यक्रम का भी हुआ अयोजन

माला मिश्रा जोगबनी अररिया ( सीमा क्षेत्र। एकीकृत जांच चौकी जोगबनी के द्वारा बुधवार को अपनी स्थापना का 6 वर्ष पूर्ण होने पर आईसीपी परिसर में विभिन्न संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इससे पूर्व मुख्य अथिति के अररिया सांसद प्रदीप सिंह, नरपतगंज विधायक जयप्रकाश यादव, आईसीपी प्रबंधक रत्नाकर यादव, सहायक कस्टम आयुक्त अशोक कुमार दास, एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट दीपक साही , पर्नेन्दू प्रभाकर, मूलचन्द्र गोलछा , इमिग्रेशन कार्यालय प्रभारी पवन कुमार व नेपाल कस्टम तथा आईसीपी नेपाल के अधिकारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारं भ किया । इसके बाद जेनिथ पब्लिक स्कूल व मिथिला पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार की संस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर तालिया बटोरी ।
इस मौके पर सांसद प्रदीप सिंह ने सभी को संबोधित करते हुए आईसीपी प्रबंधक रत्नाकर यादव से कहा कि लैंडपोर्ट में जो भी कमियां रह गई है वह बताएं ताकि गृह मंत्री को अवगत कराया जा सके। इसे और सुविधाजनक बनाया जाए ।उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्रों में अपराधिक घटनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि पूर्व में सीमावर्ती क्षेत्रों में जब एसएसबी की नहीं थी ,लोग छोटी-मोटी अपराध कर नेपाल चले जाते थे आज एसएसबी की तैनाती रहने पर इन अपराध पर अंकुश लगा है। साथ ही देश की सुरक्षा के लिए सीमा पर तैनात एसएसबी को धन्यवाद दिया। वही सभा को नरपतगंज विधायक ने भी संबोधित किया।
इस मौके इस मौके भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य नारायण झा, निवर्तमान जिला अध्यक्ष संतोष सुराना, गोबिंद मिश्रा , खुर्शीद खान , आईसीपी के बिपिन कुमार देव् , रमेश कुमार सिंह , उदय प्रताप सिंह , राहुल सिंह सहित आईसीपी कर्मी व एसएसबी बल मौजूद थे ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: