राष्ट्रपति पौडेल ने किया पशुपतिनाथ मन्दिर का दर्शन
काठमांडू, फागुन २५– महाशिवरात्रि पर्व के अवसर में राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल ने पशुपतिनाथ मन्दिर का दर्शन किया है । शुक्रवार आराध्यदेव भगवान् पशुपतिनाथ के दर्शन के लिए राष्ट्रपति पौडेल पशुपतिनाथ मन्दिर पहुँचे । उन्होंने पशुपतिनाथ मन्दिर में पूजा–अर्चना की । महाशिवरात्रि पर्व में राष्ट्र प्रमुख द्वारा पशुपतिनाथ मन्दिर में पूजा अर्चना करने का प्रचलन है ।
शुक्रवार महाशिवरात्रि पर्व देशभर के शिवालय में विधिपूर्वक पूजा, आराधना करके मनाई जाती है । महाशिवरात्रि में भगवान शिव की पूजा–आराधना की जाती है ।