गायत्री मंदिर परिसर में शिवजी की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा
नेपालगन्ज/(बाँके) पवन जायसवाल । बाँके जिला नेपालगन्ज उप–महानगरपालिका वार्ड नं.–२० मनिकापुर राँझा चौक से करीब १ किलोमीटर पश्चिम की ओर रही गायत्री मन्दिर की परिसर के आगे तलाव में महाशिवरात्री पर्व की अवसर पर शिवजी की मूर्तिका प्राण प्रतिष्ठा किया गया है ।
वह अवसर पर आये हुये श्रद्धालु भक्तजनों के लिये प्रसाद की व्यवस्था कयिा गया था और भण्डारा की आयोजन भी किया गया था । महाशिवरात्री के शुभ अवसर पर गायत्री परिवार के सदस्यों ने गायत्री बस्त्र पहिरन में विभिन्न कार्यें में स्वयंसेवी होकर कामको बाँट कर साझेदारी करके काम किया था ।
उसी अवसर पर विभिन्न स्थान से गायत्री परिवार के सदस्य लोग आये थे, डुडुवा गाँवपालिका के प्रमुख नरेन्द्र कुमार चौधरी, नेपालगन्ज उप–महानगरपालिका वार्ड नं.–२० मनिकापुर के वडाध्यक्ष कौशल कुमार धोवी, वरिष्ठ पत्रकार पुर्णलाल चुके, जिला शिक्षा समन्वय इकाई समिति के प्रमुख राम सुरेश यादव, जानकी गाँँवपालिका वार्ड नं.–५ गुरुवा गाँव स्थित श्री नेपाल राष्ट्रीय आधारभूत बिद्यालय की प्रधानाध्यापक सन्ध्या शर्मा, निबृत शिक्षक अम्बिका प्राद वर्मा, डा. ज्ञान कुमर वर्मा लगायत भक्तजनों ने गायत्री मन्दिर में आकर पूजा आराधना किया था । इसी तरह की विभिन्न स्थानों में रही मठ मन्दिरों में और गाँव –गाँव में रही शिवजी मन्दिर में भी भक्तजनों की भीड रही थी ।
महाशिव रात्री पर्व आज देशभर के अलावा भारत के विभिन्न जगह में रही शिवालय में श्रद्धालु भक्तजनों ने पूजा, आराधना एवं दर्शन करके महाशिवरात्री मनाया है । शिव (भोलेबाबा) की पूजा करनेवाले श्रद्धालु भक्तजनों की सुबह से ही नेपालगन्ज की बागेश्वरी मन्दिरों में भगवान् शिव की पूजा–आराधना करके मनाया गया है । वैदिक सनातन हिन्दू धर्मावलम्बी शुक्रवार सुबह से ही नदी, कुण्ड, तलाव और अपने घर में ही स्नान करके शिवजी की शिवालय में जाकर श्रद्धाभक्तिपूर्वक श्रद्धालु भक्तजनों ने पूजा–आराधना किया है ।