सर्लाही में ४ राउण्ड गोली सहित दो लोग गिरफ्तार
काठमांडू, फागुन २७ – सर्लाही प्रहरी ने ४ राउण्ड गोली सहित दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है ।
सर्लाही वागमती नगरपालिका १० सोल्टी नहर अस्थाई प्रहरी चौकी सोल्टी बरहथवा और जिला प्रहरी कार्यालय सर्लाही से काम कर प्रहरी चेकिङ टोली ने चेक जाँच करने के क्रम में ४ राउण्ड गोली सहित दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है । जिला प्रहरी कार्यालय सर्लाही के प्रमुख के अनुसार शंकरपुर से सोल्टी की तरफ आ रही बिआर ३० डव्लु ५८८३ नम्बर की मोटरसाइक चेकजाँच करने के क्रम में मोटरसाइकल में सवार एक व्यक्ति व्यक्ति से ४ राउण्ड अवैध गोली मिली है ।
गिरफ्तार किए जाने वाले में सर्लाही मंलगवा नगरपालिका १ के २१ वर्षीय पोसन महरा राम और वागमती नगरपालिका ८ के २४ वर्षीय रंजित राम है ।