Mon. Oct 7th, 2024

पत्रकार व मैथिल अभियानी नवीन कर्ण के पितृशोक


माला मिश्रा/ बिराटनगर रानी (सीमा क्षेत्र) । बिराटनगर निवासी पत्रकार व मैथिल अभियानी नवीन कर्ण का पिताजी का शनिवार को बिराटनगर के एक निजी अस्पताल में उपचार के क्रम में निधन हो गया । वे 77 वर्ष के थे और पिछले कई माह से बीमार चल रहे थे । स्व कर्ण अपने पीछे पत्नी सहित पुत्र नवीन, सचिन , प्रवीन सहित भड़ा पूरा परिवार छोड़ गए । बिराटनगर के परोपकार घाट पर उनका दाह संस्कार किया गया । उनके असमायिक निधन पर मैथिल ब्राह्मण महासभा नेपाल के अध्यक्ष समाजसेवी भगवान झा , मैथिल ब्राह्मण महासभा युवा कमिटी बिराटनगर के अध्यक्ष मनोज मिश्र ने शोक संवेदना जताया है । शोक जताने बालो में नेपाली कांग्रेस का नेता राजेश गुप्ता ,पंकज वर्मा , रंजित कुमार झा , एमडी फैयाज , पूनम सिंह , जस्मीन मंडल, समाजसेवी आभा अनुपमा , राकेश ठाकुर , अरविन्द ठाकुर , पत्रकार बीरेंद्र साह , समाजसेवी गणेश साह , होटल व्यवसायी भवेश श्रेष्ठ सहित अन्य प्रबुद्धजन शामिल है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: