भारत द्वारा डोटी जिला में उच्च प्रभाव सामुदायिक विकास परियोजना का शिलान्यास
काठमांडू, फागुन २८ –
‘नेपाल–भारत विकास सहकार्य’ अन्तर्गत भारत सरकार ने नेरु. २.८९ करोड़ आर्थिक सहयोग में नेपाल के डोटी जिला के बड़ी केदार गाँवपालिका स्थित श्री केदार ज्योतिपुञ्ज बहुमुखी क्याम्पस के लिए निर्माण किए जाने वाले भवन का आज बडीकेदार गाँवपालिका के अध्यक्ष श्री भैरव बहादुर साउद और काठमांडू स्थित भारतीय राजदूतावास के द्वितीय सचिव श्री प्रशान्त कुमार सोना ने शिलान्यास किया । कार्यक्रम में राजनीतिक प्रतिनिधि, सरकारी अधिकारी, समाजसेवी, क्याम्पस व्यवस्थापन के प्रतिनिधि, प्राध्यापक, अभिभावक तथा विद्यार्थी की भी उपस्थिति थी ।
‘नेपाल–भारत विकास सहकार्य’ अन्तर्गत के भारत सरकार का अनुदान सहयोग विभिन्न सुविधाओं को दो तल्ला क्याम्पस भवन के निर्माण के लिए उपयोग किया था । भारत सरकार और नेपाल सरकार बीच हुए समझौते के अन्तर्गत इस परियोजना को उच्च प्रभाव सामुदायिक विकास परियोजना के रुप में आगे बढ़ाया गया है और बडीकेदार गाँवपालिका, डोटी में कार्यान्वयन किया है । ये परियोजना भारत और नेपाल के बीच अत्यन्त मजबूत विकास साझेदारी का एक महत्वपूर्ण उदाहरण है ।
कार्यक्रम में बोलते हुए बडीकेदार गाँवपालिका के अध्यक्ष ने प्राथमिकता के क्षेत्र में नेपाली जनता के उन्नति के लिए भारत सरकार द्वारा करते आ रहे निरन्तर विकास सहयोग की प्रशंसा की ।
२००३ में नेपाल के विभिन्न क्षेत्र में ५५० से ज्यादा उच्च प्रभाव सामुदायिक विकास परियोजना को आगे बढ़ाया । और ४८८ परियोजना सम्पन्न हो चुका है्र । इसी मध्ये सुदूरपश्चिम प्रदेश के विभिन्न क्षेत्र में ४० वटा परियोजना है जिसमें ४ परियोजना डोटी में है । इसके साथ ही भारत सरकार ने स्वतन्त्रता दिवस और गणतन्त्र दिवस के अवसर में नेपाल के विभिन्न अस्पताल, स्वास्थ्य चौकी और शैक्षिक संस्था को ९७४ एम्बुलेन्स और २३४ स्कूल बस उपहार स्वरुप प्रदान कर चुकी है । सुदूरपश्चिम प्रदेश को ६० एम्बुलेन्स और २० वटा स्कूल बस उपहारस्वरुप प्रदान किया है । इसमें ८ एम्बुलेन्स और २ स्कूल बस डोटी जिला को उपलब्ध कर चुकी है ।