नेपाल ने दिया पपुवा न्युगिनी को १९९ रन का लक्ष्य
काठमांडू, फागुन २९ – ओपनर कुशल भुर्तेल और मध्यक्रम के ब्याटर सन्दीप जोरा के अर्धशतक में नेपाल ने त्रिकोणात्मक टी–२० आई सिरिज में पपुवा न्युगिनी को १९९ रन का लक्ष्य दिया है । मोगं कोगं में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण पाकर नेपाल ने २० ओवर में ६ विकेट खोकर १९८ रन बनाए ।
नेपाल के कुशल भुर्तेल ने ३९ बॉल में ४ चौका और ४ छक्का सहित सर्वाधिक ५९ रन बनाए । सन्दीप जोरा ने २६ बॉल में ३ चौका और ४ छक्का सहित ५६ रन बनाए । टी–२० आई में कुशल भुर्तेल का आठवां और सन्दीप जोरा का दूसरा अर्धशतक है ।
पपुवा न्युगिनी के असाद भाला ने ३ ओवर में १८ रन देकर २ विकेट लिए । नौ सैना पोकना, जोहन कारिको और नर्मन भानुआ ने १–१ विकेट लिए । फाइनल में पहुँचने के लिए नेपाल को ये खेल जीतना ही होगा ।