राष्ट्रीय सभा अध्यक्ष दाहाल ने किया पदभार ग्रहण
काठमांडू, फागुन २९ – नवनिर्वाचित राष्ट्रीय सभा अध्यक्ष में नारायण दाहाल ने पदभार ग्रहण किया है । मंगलवार राष्ट्रीय सभा अध्यक्ष में निर्वाचित हुए दाहाल ने शपथ ग्रहण कर शाम सिंह दरबार स्थित कार्यालय में पहुँचकर पदभार भी ग्रहण किया है । पदभार ग्रहण करने के साथ ही सञ्चारकर्मी को प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सभा के काम को जनता अनुभूति कर सके ऐसे आगे बढ़ाना है ।
उन्होंने सचिवालय के कर्मचारियों के बीच में एकता और विश्वास का वातावरण बनाने पर जोड़ दिया और कर्मचारियों से आग्रह किया कि काम करने के क्रम में बहुत ज्यादा औपचारिकता में जाकर विलम्ब नहीं करें ।
उन्होंने कहा कि बहुत से ऐन, कानून निर्माण होना अभी बाकी है । ऐन, कानून निर्माण में जोड़ दिया जाएगा । ‘राष्ट्रीय सभा को जनता के बीच में स्थापित करने का काम करुँगा ।