प्रधानमन्त्री प्रचण्ड ले रहे हैं आज विश्वास मत
काठमांडू, फागुन ३० – प्रधानमन्त्री पुष्पकमल दाहाल ‘प्रचण्ड’ले आज होने वाले प्रतिनिधिसभा की बैठक से विश्वास मत लेंगे । आज सुबह ११ बजे बुलाई गई बैठक में प्रधानमन्त्री विश्वास का मत लेंगे।
सरकार को दिए गए समर्थन में से अगर कोई दल अपना समर्थन वापस लेता है तो ऐसी अवस्था में प्रधानमन्त्री को सदन से विश्वास का मत प्राप्त करने का संवैधानिक व्यवस्था है । प्रधानमन्त्री प्रचण्ड ने पुराना गठबन्धन तोड़कर नेकपा (एमाले) के दल के साथ सहकार्य किया है और नेपाली कांग्रेस ने सरकार को जो अपना समर्थन दिया था वह वापस ले लिया है । जिसके कारण आज प्रधानमंत्री एकबार फिर विश्वास का मत ले रहे हैं ।
कुल २७५ सदस्यीय संसद से विश्वास पाने के लिए प्रधानमन्त्री को १३८ मत चाहिए । एमाले, माओवादी, रास्वपा, जसपा, एकीकृत समाजवादी पार्टी ने प्रधानमन्त्री को विश्वास मत देने का निर्णय कर चुकी है ।