रमजान के अवसर पर प्रधानमंत्री ने दी शुभकामना
काठमांडू, फागुन ३० – प्रधानमन्त्री पुष्पकमल दाहाल ने मुस्लिम धर्माबलम्बी के महान पर्व रमजान के अवसर पर शुभकामना दी है । मंगलवार से शुरु हुए रमजान अर्थात् रोजा पर्व के अवसर में शुभकामना देते हुए प्रधानमंत्री ने स्वदेश तथा विदेश में रहे सभी इस्लाम धर्मावलम्वी के सुस्वास्थ्य, सुख, शान्ति एवं समृद्धि की कामना करते शुभकामना दी है ।
अपने शुभकामना संदेश में उन्होंने कहा कि एक महीने तक मनाए जाने वाले रमजान पर्व में महीना भर इस्लाम धर्मावलम्बी सूर्य के उदय और अस्त के बीच में निराहार व्रत करके आत्म सन्तुलन, आत्मविश्वास तथा मानवीय तृष्णा को सीमित करके भक्तिभाव की ओर केन्द्रीत करती है ।
रमदान पर्व व्रत अर्थात् रोजामात्र नहीं होकर मानवता, सहयोगी भावना और सद्भाव जैसे पवित्रता का अभ्यास का संयोजन भी है । रमदान में महीनाभर दान देने, गरीब और असहाय को सेवा करने का चलन है । यह पर्व लोगों को सत्मार्ग में लाने, विनम्र, संयम, सहनशील, परोपकारी, दयालु और सदाचारी बनाने में प्रेरित समेत करती है । नेपाल बहुजातीय, बहुभाषिक, बहुधार्मिक, बहुसांस्कृतिक एवम् भौगोलिक रूप से विविधतायुक्त राष्ट्र हुए पर्व, धर्म और संस्कार ने आपसी सद्भाव, प्रेम, भातृत्व, सहिष्णुता प्रवर्धन करते राष्ट्रीय एकता और राष्ट्रहित को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है ।