प्रधानमन्त्री प्रचण्ड को तीसरी बार मिला विश्वास का मत
काठमांडू, फागुन ३० – प्रधानमन्त्री पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड ने विश्वास मत प्राप्त कर लिया है । उन्हें उनले विश्वास था कि उन्हें विश्वास का मत मिल जाएगा । इसलिए यह प्रस्ताव रखा गया । प्रस्ताव के पक्ष में १५७ लोगों ने मत दिए । ११० लोगों ने विपक्ष में मतदान किया । एक तटस्थ रहे ।
बुधवार को प्रधानमन्त्री के विश्वाव मत में प्रतिनिधिसभा के २७५ सदस्यों में से २६८ ने मतदान किया । प्रतिनिधिसभा में प्रधानमन्त्री को अपने पक्ष में बहुमत दिखाने के लिए का से कम १३८ लोगों का समर्थन चाहिए था । प्रधानमन्त्री ने विश्वास का मत प्राप्त कर लिया है ये घोषणा सभामुख देवराज घिमिरे ने की ।
२१ फागुन में कांग्रेस से किए गए सहकार्य को तोड़कर आज एमाले, राष्ट्रीय स्वतन्त्र पार्टी और जनता समाजवादी पार्टी का गठबन्धन बनाकर प्रचण्ड को एकीकृत समाजवादी, नागरिक उन्मुक्ति पार्टी और कुछ स्वतन्त्र सांसद ने भी मत दिया है । लेकिन नेपाली कांग्रेस, राष्ट्रीय प्रजातन्त्र पार्टी, जनमत पार्टी और लोकतान्त्रिक समाजवादी पार्टी आदि ने विपक्ष में मतदान किया है ।
१० पुस २०७९ में प्रधानमन्त्री नियुक्त हुए प्रधानमन्त्री प्रचण्ड ने प्रतिनिधिसभा में तीसरी बार विश्वास का मत लिया है । २५ पुस २०७९ में पहली बार विश्वास का मत लिया था । उस समय प्रचण्ड को प्रतिनिधिसभा में रहे राष्ट्रीय जनमोर्चा और नेपाल मजदुर किसान पार्टी के बाहेक सभी दल और स्वतन्त्र सांसद ने विश्वास का मत दिया था । लेकिन २०७९ फागुन में ही एमाले के साथ सहकार्य तोड़कर कांग्रेस के साथ गठबन्धन बनाया । प्रचण्ड ने ६ चैत २०७९ में विश्वास का मत लिया था । उस समय भी उन्हें १७२ मत मिला था ।