लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची
काठमांडू, चैत १– भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने लोकसभा निर्वाचन के लिए दूसरी सूची जारी कर दी है । जारी सूची में तीन पूर्वमुख्यमन्त्री मनोहर लाल खट्टर, त्रिवेन्द्र सिंह रावत, बसवराज बोम्मई के साथ ही चार केन्द्रीयमन्त्री नितिन गडकरी, अनुराग ठाकुर, पीयुष गोयल और प्रह्लाद जोशी सहित ७२ उम्मीदवार के नाम समावेश हैं ।
बीजेपी ने करनाल लोकसभा सीट से पूर्वमुख्यमन्त्री मनोहर लाल खट्टर को चुनावी मैदान में उतारा है । इससे पहले मंगलबार को उन्होंने हरियाणा के मुख्यमन्त्री पद से राजीनामा दे दिया था । हिमाचल प्रदेश में केन्द्रीय मन्त्री अनुराग ठाकुर हमिरपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे । कर्नाटक में पार्टी ने धारवाड से केन्द्रीयमन्त्री प्रह्लाद जोशी को उठाया है । कर्नाटक के पूर्वमुख्यमन्त्री बसवराज बोम्मई को हावेरी लोकसभा सीट से टिकट दिया है । महाराष्ट्र में बीजेपी के केन्द्रीयमन्त्री नितिन गडकरी को नागपुर सीट से निर्वाचन में उतारने का निर्णय किया है । इसी तरह पीयुष गोयल मुम्बई नर्थ से चुनाव लड़ेंगे ।
बीजेपी ने उत्तराखण्ड के दो सीट के लिए भी उम्मीदवार की घोषणा की है । पार्टी ने उत्तराखण्ड के पूर्वमुख्यमन्त्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को हरिद्वार सीट से मैदान में उतारा है । भाजपा के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता अनिल बलुनी गढ़वाल सीट से बाट निर्वाचन लड़ने को तैयार हैं ।