Fri. Oct 4th, 2024

धरान से भोजपुर जा रही जीप दुर्घटनाग्रस्त, ५ की मृत्यु



काठमांडू, चैत १ – धरान से भोजपुर के लिए चली जीप दुर्घटना होने से पांँच लोगों की मृत्यु हो गई है । भोजपुर के चुहार से आ रही जीप उदयपुर मैनामैनी में दुर्घटनाग्रस्त हो गई । दुर्घटना में ५ लोगों की मृत्यु हो गई है ।
को. १ ज २५९३ नम्बर के उक्त जीप दुर्घटना में चालक और बांकी ४ यात्री की मृत्यु हो गई है । चालक मानबहादुर बस्नेत के अलावे अन्य मृतक की पहचान नहीं हा पाई है । जीप में १४ लोग सवार थे । जिसमें ५ लोगों की मृत्यु हो चुकी है । ये जानकारी जिला प्रहरी कार्यालय भोजपुर के डीएसपी सुदीपराज पाठक ने दी । जीप में अधिकांश यात्री भोजपुर के ही आमचोक और हतुवागढ़ी गाँवपालिका के हैं । घटनास्थल में उद्धार कार्य जारी है और घायलों को उपचार के लिए धरान ले जाने की तैयारी की जा रही है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: