सोना तस्करी में संलग्न लोगों पर कारबाही की जाएगी – लामिछाने
काठमांडू, चैत १ –सोना का अवैध तस्करी नियन्त्रण सम्बन्धी जाँचबुझ आयोग, २०८० ने सरकार को प्रतिवेदन सौंप दिया है । आयोग के अध्यक्ष डिल्लीराज आचार्य ने आज उपप्रधानमन्त्री एवं गृहमन्त्री रवि लामिछाने को उक्त प्रतिवेदन हस्तान्तरण किया है । प्रतिवेदन ग्रहण करते हुए गृहमन्त्री लामिछाने ने प्रतिवेदन में दिए गए सुझाव को कार्यान्वयन करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की है । उन्होंने कहा कि ’दोषी पर कारबाही की जाएगी और सुधार के लिए जो सुझाव दिए गए हैं उनका भी कार्यान्वयन किया जाएगा । चाहे कोई भी व्यक्ति हो उसपर कारबाही की जाएगी ।
सरकार ने गत असोज १५ गते सोना का अवैध तस्करी नियन्त्रण सम्बन्धी जाँचबुझ आयोग, २०८० का गठन किया था । पूर्वन्यायाधीश आचार्य के अध्यक्षता में गठित आयोग में सहकुलबहादुर थापा, किशोरजङ्ग कार्की और प्रेमराज जोशी सदस्य थे ।