प्रतिनिधिसभा और राष्ट्रीयसभा दोनों की बैठक
काठमांडू, चैत २ – संसद् के दोनों सदन की बैठक प्रतिनिधिसभा और राष्ट्रीयसभा की बैठक आज होने वाली है । संसद् भवन नया बानेश्वर में आज सुबह ११ बजे प्रतिनिधिसभा की बैठक होगी । वहीं राष्ट्रीयसभा की बैठक सुबह ११ बजकर १५ मीनट में होगी ।
बैठक में प्रतिनिधिसभा से उत्पति हुए सम्पत्ति शुद्धीकरण निवारण तथा व्यावसायिक वातावरण प्रवर्द्धन सम्बन्धी कुछ ऐन को संशोधन करने के लिए विधेयक, २०८० के सम्बन्ध में राष्ट्रीयसभाबाट प्राप्त सन्देश सहित के विधेयक टेबुल करने कार्यसूची है । उपप्रधान तथा गृहमन्त्री रवि लामिछाने राजनीतिक दलसम्बन्धी (दूसरे संशोधन) विधेयक, २०८० विचार प्रस्ताव प्रस्तुत करने की सम्भावित कार्यसूची में उल्लेख किया गया है ।
इसी तरह, राष्ट्रीयसभा की बैठक में अर्थमन्त्री वर्षमान पुन सुरक्षित कारोबार (पहला संशोधन)विधेयक, २०८० पर विचार करें यह प्रस्ताव प्रस्तुत करेंगे । इसी तरह दोनाें सदन में आर्थिक वर्ष २०८१÷०८२ के लिए विनियोजन विधेयक के सिद्धान्त और प्राथमिकता पर चर्चा जारी रहने की संघीय संसद सचिवालय ने जानकारी दी है ।