Sun. Oct 6th, 2024

आज का पंचांग: आज दिनांक 17 मार्च 2024 रविवार शुभसंवत् 2080

*नक्षत्रयोगशशिसूर्यनित्यम्,*
*तिथिवारलग्नं दिवसं नमामि।*
*आचार्यराधाकांतकृतं वै*
*करोतुपंचांगमिदं सुप्रभातम्।।*
????????????????????
*ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते।*
*अनुकंपय भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर:।।*
*ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ।।*
*ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः।।*
*ॐ घृणि सूर्याय नम:।।*
????????????????



 

*आज का पंचांग:-*
*आज दिनांक 17 मार्च 2024 रविवार*
शुभसंवत् :-2080
शाके:-1945
*उत्तरायण* याम्यगोल:
ऋतु:- *वसंत*
*सौर्य चैत्र मास की प्रविष्टे 4…*
माह:- फाल्गुन
पक्ष:- शुक्ल
तिथि: अष्टमी रात्रि 1:58 तक उपरांत नवमी,
नक्षत्र : मृगशिरा रात्रि 8:49 तक उपरांत आर्द्रा,
योग:- आयुष्मान रात्रि 9:02 तक उपरांत सौभाग्य,
करण:- भद्रा एवं वव,
सूर्योदय :-प्रातः 06:02
सूर्यास्त :- संध्या 05:58
सूर्य :- *रात्रौ 11:24 यावत पूर्वाभाद्रपद उपरांत उत्तराभाद्रपद नक्षत्रे मीन राशौ च रवि,*
चंद्रमा :- *दिवा 8:44 यावत वृष राशौ उपरांत मिथुन राशौ च चन्द्रः*

*”तदनुसार”*
????
*मकरे भौम: बुध: मीने,*
*मेषे देव वृहस्पति।*
*कुंभे शनि भृगुनन्दन,*
*मीने राहु विराजते*।।
*सर्वे गृहा: प्रसीदन्तु*
*कन्या केतु प्रतिष्ठित:।*
*श्री शंभु कुरु कल्याणम्*
*पंचांग पाठकेषु च।।*????????

*आज का राहूकाल*
सायं 4:30 बजे से 6:00 बजे तक
*अभिजीत मुहूर्त:-*
दोपहर 11:34 से 12:22 तक।
भारतीय ज्योतिष के अनुसार
कोई भी नया और शुभ कार्य जिस कार्य से चिरकाल तक लाभ लेना हो ऐसे प्रत्येक कार्य को अभिजीत मुहूर्त में प्रारंभ करना चाहिए यह अभिजीत मुहूर्त सभी कार्यों के लिए शुभ होता है। वहीं राहुकाल में कोई भी शुभकार्य प्रारंभ नही करना चाहिए।
*दिशाशूलः-*
आज के दिन पश्चिम दिशा की यात्रा नहीं करना चाहिए यदि यात्रा करना ज्यादा आवश्यक हो तो पान या घी खा कर प्रस्थान करें।
*तिथि का महत्वः-*
*आज का पर्व त्यौहार,मुहूर्त व खास:-*
*आज रविवार होलास्टक आरंभ हो जा रहा है, इस समय गणेश एवं श्री विष्णु और सूर्य उपासना विष्णुसहस्त्रनाम, आदित्यहृदय स्तोत्र, गणेश अथर्वशीर्ष, अपराजिता स्तोत्र का पाठ सर्व सिद्धि दायक अखण्ड सुख सौभाग्य दायक एवं परम कल्याणकारी होगा।*

*होली से ठीक एक हफ्ते पूर्व शुरू होने वाले होलाष्टक 17 मार्च से 24 मार्च तक चलेंगे। फाल्गुन अष्टमी से होलिका दहन तक चलने वाले होलाष्टक के दौरान शुभ कार्य नहीं किए जाते है। इन 8 दिनों के मध्य विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश, मकान, जमीन, वाहन क्रय और विक्रय आदि भी निषेध माने गए हैं।*

यह भी पढें   माउंट एवरेस्ट, की ऊंचाई लगातार बढ़ती जा रही है, क्या इसकी वजह नेपाल-भारत की नदियाँ हैं ?

*????आज का दैनिक राशि :-????*

????मेष
मेष राशि के जातकों में आत्मविश्वास की कमी की वजह से अपनी सामर्थ्य के अनुसार काम करना मुश्किल रहेगा। विदेशों को लाभ होने की संभावना है। दुश्मनों का नाश होगा। कमाई अच्छी होगी। निवेश के लिए विशेषज्ञों की सलाह लेना फायदेमंद रहेगा।

????वृष
वृष राशि के जातकों के लिए एक से अधिक साधन धन लाभ कराने वाले होंगे। समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा। किसी प्रोजेक्ट के दोबारा मिलने से मन हर्षित रहेगा। नए प्रोडक्ट के सृजन के लिए दिन अनुकूल है। वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सौहार्दपूर्ण रिश्ते धन लाभ कराने वाले रहेंगे।

????मिथुन
मिथुन राशि के जातक शक्तिशाली व प्रभावी व्यक्तित्व के रूप में उभर कर सामने आएंगे। सामाजिक मेल मिलाप के कार्यों से भविष्य के तरक्की के रास्ते खुलेंगे। कला के क्षेत्र से संबंधित जातकों को अपनी काबिलियत दिखाने का मौका मिलेगा। आर्थिक लिहाज से दिन अच्छा है। लाभ की अच्छी संभावनाएं आज आप के लिए बनी हुई है।

????कर्क
कर्क राशि के जातकों कामकाज की रफ्तार कुछ धीमी रहेगी। स्वयं पर संदेह करने की वजह से काम को पूरा करना मुश्किल रहेगा। दूसरों से सलाह सोच समझकर लें, उनकी गलत सलाह आपका नुकसान भी करा सकती है। कमाई के लिए दिन सामान्य रहेगा। खर्चे अधिक रहेंगे।

यह भी पढें   नागरिक को अभास हो कि संकट के इस समय में राज्य हमारे साथ है – प्रभु साह

????सिंह
सिंह राशि यह जातक भविष्य की अनिश्चितता से परेशान रहेंगे। काम को प्रशंसा ना मिलना निराशा पैदा करेगी। क्रोध और आवेश में आकर कोई भी कार्य ना करें, इससे आप के मान सम्मान को हानि पहुंच सकती है। आशावादी बनी रहे, भविष्य में लाभ अवश्य होगा।

????‍????कन्या
कन्या राशि के जातकों के कामकाज के लिए दिन बहुत अनुकूल नहीं है, इसलिए ज्यादा हाथ पैर मारने की वजह छुट्टी के दिन का सदुपयोग आराम करने के लिए करना बेहतर रहेगा। बहुराष्ट्रीय कंपनियों से जुड़े हुए जातकों की तरक्की की नई संभावनाएं बनेंगी। निवेश के लिए विशेषज्ञों की सलाह लेना उचित रहेगा। धन लाभ के लिए दिन सामान्य है।

⚖️तुला
तुला राशि के जातकों को व्यावसायिक सफलता मिलेगी। उनके छोटे-छोटे प्रयासों को सराहना प्राप्त होगी। पेशेवर मोर्चे पर दिन अनुकूल रहेगा। पुराना कर्ज चुकाने के लिए भी दिन अच्छा है। पुराना निवेश लाभ प्राप्ति में सहायक बनेगा। रुका हुआ पैसा भी वापस मिल सकता है।

????वृश्चिक
वृश्चिक राशि के जातकों की प्रेजेंटेशन प्रभावी रहेगी। दबाव में भी बेहतरीन प्रदर्शन कर पाएंगे। व्यवसायिक स्तर पर मनचाहा परिणाम ना मिलने से मन में अस्थिरता रहेगी। अहंकार आपके नजदीकी रिश्तो को खराब कर सकता है, इसलिए सोच समझकर प्रतिक्रिया दें। धन की कमाई के लिए दिन सामान्य है

????धनु
धनु राशि के जातकों को बहुत संभल कर रहने का दिन है बेवजह का गुस्सा माहौल को खराब कर सकता है मन को शांत रखें।मिथ्या अभिमान आप की छवि खराब कर सकता है।बातचीत में शब्दों का चयन सोच कर समझ कर करना चाहिए। लाभ की अच्छी संभावना बनी हुई है। पुराना रुका हुआ पैसा पाने का प्रयास करना सफल रहेगा।

यह भी पढें   अध्यक्ष नारायण दाहाल ने मुलाकात की राष्ट्रपति से

????मकर
मकर राशि के जातकों के पेशेवर नजरिए से दिन बहुत अनुकूल रहने वाला है। वरिष्ठ अधिकारियों का सहयोग मन को प्रसन्न करेगा। अपने प्रभाव से काम निकलवाने में कामयाब रहेंगे । सामाजिक उत्थान के कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। कमाई के लिए यात्रा करनी पड़ सकती है।

????कुंभ
कुंभ राशि के जातकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव की संभावना बनती है। व्यापार के अंदर साथी के साथ पारदर्शिता बनाए रखना आपको उचित मान-सम्मान दिलाएगा। आज आपको अपने व्यवहार पर भी ध्यान देने की जरूरत है, जरूरत से ज्यादा क्रोध करना आपकी सेहत को भी नुकसान पहुंचा सकता है।

????मीन
मीन राशि यह जातकों को अपने काम पर ध्यान एकाग्र करने में मुश्किल होगी। अपनी कार्यकुशलता के अनुसार परिणाम ना देने की वजह से आपकी मान प्रतिष्ठा प्रभावित होगी। वित्तीय दृष्टिकोण से समय अच्छा रहेगा। लेकिन निवेश संबंधित योजनाओं में पैसा लगाते समय विशेषज्ञ से सलाह जरूर करें।
*“हे तिथि स्वामी, दिन स्वामी, योग स्वामी, नक्षत्र स्वामी आप मेरी विशेष प्रार्थना से अपनी कृपा दृष्टि सब पे बनाये रखना।”*
*आप सपरिवार की सभी मनोकामना पूर्णता और सर्व साफल्यता लिए महादेव से आराकाशा की विशेष प्रार्थना, और आपके सुखी जीवन की हार्दिक शुभकामना…*
????????????????????
*हरि ॐ गुरुदेव..!*
*✒✍???? ✒✍????*
*

ज्योतिषाचार्य आचार्य राधाकान्त शास्त्री*
*????शुभम बिहार यज्ञ ज्योतिष आश्रम????*
*राजिस्टार कालोनी, पश्चिम करगहिया रोड, वार्ड:- 2, नजदीक कालीबाग OP थाना, बेतिया पश्चिम चम्पारण, बिहार, 845449,*
????????????????????
*सहायक शिक्षक:- राजकीयकृत युगल प्रसाद +2 उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भैसही, चनपटिया,बेतिया बिहार*
*व्हाट्सअप एवं संपर्क:-*
*9934428775*
*9431093636*

*????(अहर्निशं सेवा महे)????*
*आवश्यक वार्तालाप का समय:- प्रातः 5 बजे से 10 बजे दिन तक एवं सायं 4 बजे से रात्रि 11 बजे तक।*
*!!भवेत् सर्वेषां शुभ मंगलम्!!*



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: