Sun. Apr 28th, 2024

चीनी को जमा करने गन्ना बना दू ….. हहहा प्रसिद्ध हास्य कवि शंभू शिखर …..


माला मिश्रा/ वरुण मिश्रा । कोशी प्रदेश के बिराटनगर में भारत के विभिन्न राज्यों से आए पांच प्रसिद्ध अंतराष्ट्रीय कवियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दे श्रोताओं को हंसते हंसते लोट पोट किया । शनिवार को देर रात तक चली कवि सम्मेलन में हजारों लोग मौजूद थे । मौका था बिराटनगर के जैन भवन में होली के उपलक्ष में हरि सिंह उषा देवी चैरिटेबल ट्रस्ट कवि सम्मेलन का । संचालन दिल्ली से आए हास्य कवि चिराग जैन कर रहे थे । इस मौके पर विहार के मधुबनी निवासी प्रसिद्ध हास्य कवि शंभू शिखर के द्वारा प्रस्तुत किए गए काव्य रस बरसात का श्रोताओं भरपूर आनन्द लिया। इस दौरान श्रोता ठहाका लगाते रहे । उनके द्वारा कहे गए चीनी को जमा करके गन्ना बना दू ….. अंदाज को लोगो ने सराहा ।गोरखपुर से पहुंची मनीषा शर्मा ने भी अपनी प्रस्तुति पर तालिया बटोरी । मध्य प्रदेश , हरियाणा से आए कवि अरुण जैमिनी , गोबिंद राठी ने अपनी दमदार प्रस्तुति से श्रोताओं को बांधे रखा । इस दौरान श्रोताओं का उपस्थिति से गदगद सभी कवियों ने मंच से बिराटनगर वासियों का सराहना किया । इससे पूर्व हर वर्ष दिए जाने वाले महामूर्ख का उपाधि निवर्तमान महामूर्ख फूल कुमार लालवानी सहित अतिथियों ने समाजसेवी शंकरलाल अग्रवाल को प्रदान किया । कार्यक्रम में मंच संचालन मोहित लालवानी कर रहे थे । कार्यक्रम में मंच का अध्यक्ष अंकित मारू , कार्यक्रम संयोजक पवन पंकज पारख के अलावा पूर्व अध्यक्ष क्रमशः नंद किशोर राठी , गोपाल अग्रवाल , शिवरतन जोशी , राजेश लखोटिया , शेरसिंह दुग्गड निवर्तमान अध्यक्ष जय शर्मा , सलाहकार , संरक्षक मंडल के सदस्यगण सभी के सभी कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय दिखे ।
इस मौके पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी किशनलाल दुग्गड़ तथा विशिष्ट अतिथि कोशी प्रदेश का मुख्यमंत्री केदार कार्की,पूर्व मंत्री मोती दुग्गड,नेपाल राष्ट्रीय मारवाड़ी युवा संगठन का केंद्रीय अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ,समाजसेवी क्रमशः दीनबंधु गोयल , सुरेश शर्मा , चंपालाल राठी , घनश्याम काबरा ,भिखमचंद्र सरल , पवन सारडा, महेश जाजू , बेनी गोपाल मुंदड़ा , रचना राठी , डा . सुशील तापड़िया , अर्चना तापड़िया सहित बड़ी संख्या में विभिन्न समाज के लोग मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: