फाल्गुन माह में शेयर बजार से ४४ करोड पुँजीगत लाभकर संकलन
काठमांडू, २१ मार्च । फाल्गुन माह में शेयर बजार से सरकार ने ४४ करोड़ रुपये पुँजीगत लाभकर हासिल की है, माघ माह के तुलना में यह लगभग ५० प्रतिशत कम है । सीडीएस एण्ड क्लियरिङ की तथ्यांक अनुसार फाल्गुन महिना में ४४ करोड ९ लाख पुँजीगत लाभकर संकलन हुआ है । माघ महिना में ९७ करोड २० लाख रुपये संकलन हुआ था ।
निमानुसार शेयर लगानकीकर्ताओं को दो प्रकार का राजश्व देना होता है । एक साल तथा उससे कम समय में शेयर होल्ड कर प्राप्त मुनाफा में ७.५ प्रतिशत पुँजीगत लाभ कर देना पड़ता है और उससे ज्यादा समय शेयर होल्ड कर मुनाफा किया जाता है तो ५ प्रतिशत पुँजीगत लाभकर राजश्व के रुप में सरकार को देना पड़ता है ।
तथ्यांक अनुसार फाल्गुन महिना में प्राप्त ४४ करोड राजश्व में से ११ करोड ६८ लाख रुपये एक साल से अधिक शेयर होल्ड करनेवाले लगानीकर्ताओं से लिया गया है । २५ करोड १० लाख एक साल से कम समय शेयर होल्ड करनेवालों से लिया गया है, बांकी संस्थागत लगानीकर्ताओं से प्राप्त पुँजीगत लाभकर है ।