शान्ति समाज कर रही है मांग… गृहमन्त्री दें राजीनामा

काठमांडू, चैत १२ – मानव अधिकार तथा शान्ति समाज ने उपप्रधानमन्त्री तथा गृहमन्त्री रवि लामिछाने का राजीनामा की मांग की है ।
सहकारी घोटाला प्रकरण में लामिछाने की संलग्नता हैं । यह कहकर कुछ तथ्यों को सार्वजनिक किया गया है । शान्ति समाज ने उन्हें मार्गप्रशस्त करने के लिए उपयुक्त धारणा सार्वजनिक किया है ।
आज (सोमवार) समाज के अध्यक्ष रामकृष्ण बराल द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति में कहा गया है कि ‘बहुचर्चित सहकारी घोटाला प्रकरण में उपप्रधान एवं गृहमन्त्री रवि लामिछाने की संलग्नता है । इसका कुछ तथ्य भी सार्वजनिक हो चुका है । इस सन्दर्भ में शीघ्र निष्पक्ष एवं प्रभावकारी छानबिन आगे बढ़ाने के लिए शान्ति समाज आग्रह कर रही है । विज्ञप्ति में इस बात का भी उल्लेख किया गया है कि नैतिक रुप में रवि लामिछाने को स्वयं ही मार्ग प्रशस्त करना चाहिए ।’