देशभर रात्रिकालिन व्यवसाय संचालन की अनुमती देने की तैयारी में गृह मन्त्रालय
काठमांडू, २७ मार्च । नेपाल में रात्रिकालिन व्यवसाय विवादित बन जाता है, विशेषतः काठमांडू ठमेल क्षेत्र को लेकर । ऐसे ही पृष्ठभूमि में गृह मन्त्रालय ने देशभर राित्रकालिन व्यवसाय संचालन की अनुमती देने की तैयारी की है ।
राज्य व्यवस्था सुशासन समिति में बोलते हुए गृहसचिव एक नारायण अर्याल ने कहा कि पोखरा स्थित लेकसाइट में रात्रिकालिन व्यवसाय संचालन में आ चुका है, अब जल्द ही काठमांडू में भी शुरु की जाएगी । उन्होंने कहा है कि इसके लिए सम्बन्धित क्षेत्रों से सरोकार रखनेवालों के साथ बातचीत हो रही है और जल्द ही देश भर रात्रिकालिन व्यवसाय के लिए अनुमती दी जाएगी ।